फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल, नादिया

पेरिस । स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल फ्रेंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। नडाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के जानिक सिनर को 7-6(4), 6-4, 6-1 से हराया। अब सेमीफाइनल में नडाल का सामना अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा। नडाल के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। श्वार्ट्जमैन ने उन्हें इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हराया। था। नडाल ने रोलां गैरो पर उतरते ही अपना 100वां मैच खेला। इसमें अब तक उन्हें केवल दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 98 मैचों में उन्हें जीत मिली है।
नडाल अगर यहां जीतने में सफल रहे रहे तो फ्रेंच ओपन में उनकी ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगे। वहीं दूसरी ओर महिला एकल में अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का तीसरी वरीयता प्राप्त इलेना स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर बन गईं हैं। अब सेमीफाइनल में नादिया का मुकबला पोलैंड की 19 साल की इगा स्वियातेक से होगा।